महामाया में लाल पानी प्रभावित बेरोजगारो को स्थाई प्रवृत्ति के कार्य में लिया जाए,जनमुक्ति मोर्चा ने मांगो को लेकर निकाला रैली।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  जनमुक्ति मोर्चा के बैनर तले हितकसा एवम महामाया के प्रभावित किसानों को रोजगार दिलाने रैली जुलूस निकाल कर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को मांग पत्र सौपा गया। यह रैली जनमुक्ति मोर्चा कृषि कार्यालय से निकलते हुए पुरानाबाज़ार, गुप्ता चौक, फौव्वारा चौक, श्रमवीर चौक होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुच कर मांग पत्र सौपा। मांग पत्र सौपकर रैली पुनः कृषि कार्यालय जनमुक्ति मोर्चा पहुँची। मांग पत्र में जनमुक्ति मोर्चा के सचिव बसन्त रावटे ने बताया कि बी.एस.पी. द्वारा दल्ली माइंस व महामाया माईस अंतर्गत स्थाई खेती कार्य करने वाले लाल पानी प्रभावित किसानो को लाल पानी प्रभावित करके स्थाई प्रवृत्ति के कार्य से वंचित कर दिया गया है, वर्तमान में स्थाई प्रवृत्ति ( साल भर ) के कार्य को वंचित कर अस्थाई प्रवृत्ति के कार्य ठेका पद्यत्ति से कराया जा रहा है, कुमड़कटटा के किसानो को मात्र 3 माह और कोण्डेकसा क्षेत्र के लाल पानी, लाल धूल आदि से प्रभावित, जो साल भर मे दो बार फसल उपजाऊ खेत को बर्बाद कर किसानो को बेरोजगार कर मात्र 6 माह कार्य देकर 6 माह के लिए भूखा मारने की प्रवृत्ति उनके खेत बर्बाद कर कंपनी को मुनाफा प्रबंधन द्वारा पहुचाया जा रहा है। कंपनी व कंपनी के अधिकारीयो की तरह लाल पानी प्रभावित किसानों को मांगों के तहत पूरे साल भर कार्य दिया जाये।

यह है मांग-

01. महामाया क्षेत्र के वास्तविक लाल पानी प्रभावित किसानो को सर्वे कर कलेक्टर के कथन व आदेशानुसार स्थाई प्रवृत्ति का कार्य दिया जाये ।

02. हितकसा डेम के ठेका श्रमिकों को जहा जहा अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया था वहां वहां स्थाई नियुक्त किया जाये ।

Nbcindia24

You may have missed