Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथियों ने हितकसा डेम के ठेका श्रमिको के चल रहे हड़ताल स्थल दल्ली माइंस के गेट क्रमांक 01 के पास पंडाल पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए और फिर बाइक रैली के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंग चौक पुराना बाजार पहुंच कर शहीद वीर नारायण सिंग के मूर्ति पर फूल माल्या, गुलाल, अगरबत्ती अर्पण किये। तथा श्रमिको ने इंकलाब जिंदाबाद ,जन मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद.,19 दिसम्बर शहादत दिवस अमर रहे ,शहीद वीर नारायण को लाल सलाम, शहीद शंकर गुहा नियोगी को लाल सलाम.के नारो के साथ श्रधांजलि दिया गया। और जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सचिव बसन्त रावटे ने अपनी बात रखी । इस रैली में जन मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों साथी उपस्थित थे ।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान