Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथियों ने हितकसा डेम के ठेका श्रमिको के चल रहे हड़ताल स्थल दल्ली माइंस के गेट क्रमांक 01 के पास पंडाल पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए और फिर बाइक रैली के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंग चौक पुराना बाजार पहुंच कर शहीद वीर नारायण सिंग के मूर्ति पर फूल माल्या, गुलाल, अगरबत्ती अर्पण किये। तथा श्रमिको ने इंकलाब जिंदाबाद ,जन मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद.,19 दिसम्बर शहादत दिवस अमर रहे ,शहीद वीर नारायण को लाल सलाम, शहीद शंकर गुहा नियोगी को लाल सलाम.के नारो के साथ श्रधांजलि दिया गया। और जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सचिव बसन्त रावटे ने अपनी बात रखी । इस रैली में जन मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों साथी उपस्थित थे ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा