बीएसपी के पर्यावरण माह का आयोजन संपन्न।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । मुख्य महाप्रबंधक (खदान एवं रावघाट) श्री समीर स्वरुप के मार्गदर्शन में कर्मचारियों व आमजन के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लौह अयस्क समूह में 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक पर्यावरण माह मनाया गया। इस अवधि में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज  19 दिसम्बर को एम.वी.टी. सेंटर राजहरा में विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक प्रभारी, श्री आर.सी.बेहरा द्वारा पुरस्कृत किया गया. पर्यावरण माह के दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली, एवं ‘पर्यावरण सुधार हेतु अपशिष्ट प्रबंधन विषय’ पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-चिखली, गाँधी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला तथा डी.ए.वी. इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजहरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त खान कर्मचारियों ने भी निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया.प्रतियोगिता के विजेताओं कई सूची इस प्रकार है –
चित्रकला प्रतियोगिता : (गाँधी विद्या मंदिर)
जूनियर वर्ग – ललीना-प्रथम, सोमदत्त-द्वितीय, भूमिका-तृतीय ।सीनियर वर्ग – किरण-प्रथम, हेमलता-द्वितीय, आस्था-तृतीय । चित्रकला प्रतियोगिता : (डी.ए.वी. स्कूल राजहरा) जूनियर वर्ग – अवनीश कश्यप-प्रथम, योशिखा पटेल-द्वितीय, गरिमा साहू-तृतीय ।सीनियर वर्ग – अपेक्षा मनमोडे-प्रथम, युक्ता साहू-द्वितय । निबंध प्रतियोगिता : (डी.ए.वी. स्कूल राजहरा) जूनियर वर्ग – तानिया भुआर्य-प्रथम, नाफिया परवीन-द्वितीय। सीनियर वर्ग – तूलिका-प्रथम, ओजल दुबे-द्वितीय, अपेक्षा मनमोडे-तृतीय ।निबंध प्रतियोगिता : (खान कर्मचारी वर्ग)
श्री मानक चुरेन्द्र -प्रथम, श्री ईश्वर लाल डडसेना-द्वितीय, श्री अनिल कुमार घोष-तृतीय । पुरस्कार वितरण समारोह में डी.ए.वी. स्कूल राजहरा के श्री पी.आर. बोबडे, गाँधी विद्या मंदिर से प्राचार्य श्रीमती मंजू गुप्ता व सञ्चालन समिति अध्यक्ष श्री युवराज साहू तथा प्रतियोगिता में जज की भूमिका में सहयोग प्रदान करने वाले श्री अमित कुमार सिन्हा, श्री विनीत सिन्हा, श्री आर. के. बैनर्जी उपस्थित थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी, श्री आर.सी.बेहरा द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया. कार्यक्रमों के आयोजन में पर्यावरण विभाग, एम.वी.टी. सेंटर राजहरा के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा ।

 

Nbcindia24

You may have missed