दल्लीराजहरा मसीही संगठन द्वारा क्रिसमस सद्भावना रैली का आयोजन ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दल्ली राजहरा मसीही संगठन द्वारा क्रिसमस सद्भावना रैली का आयोजन 19 दिसंबर को क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च मेन रोड से दोपहर 2:30 बजे किया गया है। क्रिसमस सदभावना रैली के संयोजक श्री नितिन राम , सहसंयोजक श्री जोश कोशी एवं दल्ली राजहरा मसीही संगठन के अध्यक्ष रेव्ह. पी.एशन्ना, सचिव रेव्ह. डॉ.डी.आर. साहू ने बताया सभी कलीसिया के पासबान/अध्यक्ष/सचिव एवं सदस्यों की आपसी सहमति से क्रिसमस सद्भावना रैली सी. सी. चर्च मेन रोड दल्लीराजहरा से आरंभ होकर फौव्वारा चौक, बी.एस.पी. हॉस्पिटल सेक्टर, टीचर्स कालोनी, मंगल भवन चौक से जैन भवन चौक, माइंस ऑफिस सुभाष चौक और वहां से मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए वापस सी. सी. चर्च में कैंडल लाइट प्रार्थना एवम् नि:शुल्क भोजन के साथ समाप्त होगी।सभी चर्च के प्रमुख जन रैली में अपनी कलीसिया के तरफ से चाकलेट एवं अन्य सामग्री भेंट स्वरूप लाएंगे ।क्रिसमस सद्भावना रैली में झांकी एवम् कैरोल गीत श्रीमती जया भुषण कदम एवम् कुमारी सीनै राम की अगुवाई में प्रस्तुत किया जावेगा। दल्लीराजहरा मसीही संगठन एवं रैली के आयोजकों ने सभी चर्च के सदस्यों एवम् सहयोगियों से निवेदन हैं कि क्रिसमस सद्भावना रैली में सहपरिवार शामिल होकर प्रभु के जन्म का संदेश जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान प्रदान करे।

Nbcindia24

You may have missed