चिखलाकसा और आसपास के क्षेत्र वासियों को जल्द मिलेगी रजिस्ट्री कार्यलय की सुविधा:–विक्रम धुर्वे
चिखलाकसा क्षेत्र वासियों को नई सौगात:– विक्रम धुर्वे
Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा/डौंडी । नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र में वार्ड नंबर 10 इंदिरा कालोनी में रजिस्ट्री कार्यालय निर्माण किया जा रहा है। जिसके निरक्षण के लिए सांसद प्रति निधि विक्रम धुर्वे व चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद व जनप्रतिनिधि कार्य स्थल पर पहुंचे। सांसद प्रतिनिधि श्री ध्रुवे जी ने कहा की रजिस्ट्री कार्यालय का निर्माण लगभग 3 महीनो में समाप्त हो जाएगा। विक्रम धुर्वे ने आगे कहा कि चिखलाकसा में रजिस्ट्री कार्यालय की शुरुवात होने से आसपास के ग्रामीणों को स्टांप लेने, व नोटरी,रजिस्ट्री करवाने में सुविधा उठने बैठने में दिक्ततको का सामना नही करना पड़ेगा फोटोकॉपी करवाने और इत्यादि कागजी कार्य के लिए अब ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। रजिस्ट्री कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गुनवक्तता पूर्ण कार्य करने को कहा। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत चिखलाकसा के निवासी उपस्थित रहे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान