नन्हे-मुन्हों ने आकर्षक पंथी नृत्य कर मनाया घासीदास जयंती।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । स्थानीय डीएव्ही विद्यालय के प्रायमरी विंग के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ गुरू घासीदास जी की जयंती मनाई । नन्हे-मुन्हे बच्चों अपने आकर्षक पंथी नृत्य से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर विद्यालय के कक्षा पहली एवं दूसरी के
बच्चों ने आज बाबा जी का स्मरण करते हुए मंत्रमुग्ध कर देने वाला पंथी नृत्य करते हुए सभी का मन मोह लिया। बच्चों की वेषभूषा काबिले तारीफ थी। बच्चों ने लय
एवं ताल के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसे देखकर सभी वाह-वाह कर उठे । नन्हे-मुन्नों का प्रदर्शन अत्यंत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि समाज के लिए बाबा गुरू घासीदास जी का योगदान हम सभी के लिए प्ररेणास्त्रोत है। उन्होने समाज हित में जो कार्य किया है, उनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। और सीखना चाहिए की विपरीत स्थितियों में भी हम अपनी सकारात्मक सोच, त्याग समर्पण एवं परिश्रम से सभी को एक सूत्र में बाँध
सकते हैं, और सत्य के मार्ग पर सदैव चलते रहें। आज के बच्चे ही कल के देश की भविष्य है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षकगण एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed