Nbcindua24/ जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है जिसे रोकने पुलिस द्वारा तमाम जद्दोजहद किए जा रहे हैं बावजूद इसपर लगाम लगाने में पुलिस और आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहे।
बालोद पुलिस को पडकीभाट जाने वाले मार्ग बाईपास रोड योगी भोजनालय के पास कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में शराब रख अवैध शराब बिक्री करने की जानकारी मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करने बालोद पुलिस अधीक्षक और आला अधिकारी ने थाना बालोद व साइबर सेल की संयुक्त टीम को बना रवाना किया. जिस में रेड कार्यवाही किया गया. जिसमें रेड कार्यवाही के दौरान तरूण नाथ योगी पिता अषोक नाथ योगी पता-कुर्मीपारा बालोद को 191 नग पौवा देषी प्लेन शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. शराब बिक्री 3200 नगद बरामद कर थाना बालोद में अपराध क्रंमाक-568/222, धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमाड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी तरूण नाथ योगी के खिलाफ पूर्व में थाना बालोद में अपराध 245/2011 धारा- 354,67 (क) आई.टी एक्ट एवं अपराध क्र. 331/2022 धारा -294,506,323,34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है।
इस कार्यवाही में प्रभारी बालोद नवीन बोरकर, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंशी , थाना बालोद सउनि पी.आर. साहू , प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन आरक्षक आकाश दुबे आरक्षक छन्नू बंजारे आरक्षक पूनम खरे, आरक्षक सुनील देषलहरे की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान