Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर के डीबी ग्रुप को रक्तदान एवम अपनी उत्कृष्ट सेवा के क्षेत्र में राज्यस्तरीय सम्मान ओम साई रक्तदान सेवार्थ समिति के द्वारा अंबिकापुर के भटगांव में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमे नगर के डीबी ग्रुप को भटगांव के क्षेत्रीय विधायक एवम खाद्य मंत्री के द्वारा सम्मान किया गया। विगत 7 वर्ष से रक्तदान के क्षेत्र में बालोद जिले में अपना सेवा प्रदान कर रहे है। डीबी ग्रुप के सचिव पवन सोनी ने बताया कि हमारी संस्था रक्तदान, रक्त जागरूकता, दवाई दान, एवम थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो का इलाज करा रही है। एवम कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन मशीन निशुल्क उपलब्ध कराया गया। वही डीबी ग्रुप के कार्यकर्ता सुमित जैन ने बताया की संस्था को दो नेशनल अवार्ड व 12 राज्यस्तरीय सम्मान किया गया है। डीबी ग्रुप के संस्थापक एवम अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा की हमारी सेवा कार्य आगे भी निःस्वार्थ एवम निशुल्क जारी रहेगी। अम्बिकापुर भटगांव में डीबी ग्रुप को जो सम्मान मिला है ये हमारे नगर दल्लीराजहरा एवम पूरे बालोद जिला के सभी रक्तविरो को समर्पित किया जाता है। रक्तमित्रो की सहायता से डीबी ग्रुप ने विगत 7 वर्षो में लगभग 6000 से ज्यादा जरूरत मंद व्यक्तियों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करा चुकी है। रक्तमित्रो के अनमोल रक्त से ही जरूरतमंद लोगो की जान बच रही है। बिना रक्तवीरो के कोई भी संस्था आगे कार्य नही कर सकता है। नगर दल्लीराजहरा में सभी का साथ एवम सहयोग लगातार मिल रहा है। दीपक साहू ने बताया कि डीबी ग्रुप के मुख्य रूप से सदस्य लक्ष्मण देवांगन, भरत देवांगन मोहम्मद मेराज, नियाज़ खान, क्षितिज हुमने, हेमंत गौतम, दानेश आर्य, शिवा सूर्यवंशी, मजीद खान संतोष रात्रे,कोमल ठाकुर,वीर सिंग वीरा,गोपी,धर्मेंद्र गंजीर,तुमेश साहू,जितेंद्र गंजीर एवम कासिम कुरैशी है।
डीबी ग्रुप को रक्तदान और सेवा के क्षेत्र में मिला राज्यस्तरीय सम्मान रक्त उपलब्ध करा कर 6000 से ज्यादा लोगो की बचाई गई जान।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त