छत्तीसगढ़/ महादेव ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार कि पुलिस ने एक ऐसे ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। जो कि अपने मजदूरों को गुमराह कर उनके बैंक खाते खुलवाता था। और फिर इन्ही खातों से ऑनलाईन सट्टे के कारोबार का लेनदेन करता था।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने पत्रकार -वार्ता आयोजित कर इस बीएसपी ठेकेदार के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि, मरौदा क्षेत्र में रहने वाली ठेका श्रमिक राजकुमारी ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसका ठेकेदार रोहित सबरवाल पीएफ की राशी जमा करने के नाम पर उसका और कल 20 अन्य मजदूरों का खाता खुलवा लिया है। लेकिन उसका वह दुरुपयोग कर रहा है। जिस पर जब जांच की गई। तब ठेकेदार को पकड़कर पूछताछ की गई। इसके बाद इस बात का खुलासा हो पाया है, कि रोहित सबरवाल महादेव ऑनलाईन सट्टे के नाम पर जिन मजदूरों का बैंक एकाउंट खुलवाया है। वह उसी खाते से सट्टे कारोबार का लेनदेन करता था। और सिर्फ एक एकाउंट से करीब सवा करोड़ रूपये का लेनदेन हुआ है। अन्य खातों की भी जांच की जा रही है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा