
मनरेगा के तहत काम व रोजगार की मांग को लेकर जनपद कार्यालय पहुची ग्राम पंचायत सेम्हरडीह की 40 से अधिक महिलाये:-
डौंडीलोहारा। शुक्रवार को जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरडीह की 40 से अधिक महिलाए सुबह 11 बजे मनरेगा के तहत जरूरतमंद परिवारों को काम व रोजगार दिलाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुची।जहा जनपद सी ई ओ दीपक ठाकुर में बैठक में व्यस्त होने के कारण मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा से महिलाओ ने मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराया इस दौरान ग्राम सरपंच व सचिव भी मौजूद रहे।जनपद कार्यालय पहुची महिलाओ ने सी ई ओ के नाम ग्रामीणो को काम,रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आवेदन भी सौपा।
ये कहा आवेदन में :-
मामले में ग्रामीण रूखमणी बाई,केशरी बाई,कांति बाई,चंद्रकली बाई,पुनिता,रामबाई,कमलेश्वरी व अन्य ने बताया कि गाँव मे लगभग 250 परिवार निवासरत है उनमें से अधिकांश परिवारों को पिछले डेढ़ माह से मनरेगा योजना के तहत कार्य नही मिल पा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही केवल कुछ परिवारों को ही गाँव मे मनरेगा के तहत काम वर्तमान में मिल रहा है ग्रामीणो का कहना है कि सभी परिवारों को मनरेगा के तहत निर्धारित दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
गाँव मे मनरेगा के तहत चल रहा केवल एक काम:-
ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत वर्तमान में मनरेगा के तहत केवल एक ही काम चल रहा है।जिसमे डबरी निर्माण कराया जा रहा है ऐसे में इतने ग्रामीणो को मनरेगा के तहत रोजगार नही मिल पा रहा है।
2019 में कच्ची नाली निर्माण में एक सप्ताह काम किये 40 महिलाओ को दो साल बाद भी नही मिली मजदूरी:-
मामले में सौपे आवेदन में महिलाओ ने बताया कि वर्ष 2019 में गाँव मे कच्ची नाली निर्माण के दौरान लगभग 40 लोगो ने काम किया जिनके एक सप्ताह की मजदूरी राशि आज दो साल बाद भी उन्हें नही मिली है जिस पर पी ओ ने उन्हें बताया कि बैंक के माध्यम से इसकी जानकारी लेंगे।
भ्रष्टाचार का गढ़ बना विभाग जल्द होगा एक बड़ा खुलासा मीडिया के सवालों से क्यों बच रहे अधिकारी कही सच उजागर होने का डर तो नही।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान