मां महामाया मंदिर समिति के पैसे पर डाका. ट्रस्ट के खाते से निकाल लिए गए इतनी बड़ी राशि

Nbcindia24/ बिलासपुर। रतनपुर सिद्धपीठ महामाया मंदिर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जहां ट्रस्ट के खाते से 26 लाख रुपए निकाल लिए गए. यही नहीं ठगी करने वाले ने 6 फर्जी चेक लगाकर भोपाल के बैंकों से पैसे निकाले गए है. जिसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई है. माना जा रहा है कि मामले को लेकर जल्द ही पुलिस ट्रस्ट मेंबर, मंदिर कर्मचारी सहित बैंक कर्मियों से भी मामले में पूछताछ कर सकती है।

भ्रष्टाचार का गढ़ बना विभाग जल्द होगा एक बड़ा खुलासा मीडिया के सवालों से क्यों बच रहे अधिकारी कही सच उजागर होने का डर तो नही।

Nbcindia24

You may have missed