कथित प्रेमीका का कथित हत्यारा पति गिरफ्तार…?

Nbcindia24/ बलरामपुर। जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव के खेत मे मिली महिला की शव मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले के कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

दरसल महिला का प्रेमी ही महिला की हत्या की है, हत्या की वजह महिला का शराब सेवन बना, घटना के वक्त दोनों प्रेमी प्रेमिका शराब के नशे में थे प्रेमी प्रेमिका के शराब पीकर गांव में घुमने से नाराज था इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हुई और महिला के प्रेमी ने पत्थर को सिर में पटक उसकी हत्या कर शव को खेत मे ले जाकर उसे छोड़ दिया, जब पुलिस मामले की जांच में जुटी और उससे पूछताछ की तो पूरे मामले दे परदा हट गया, और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, महिला पहले पति के मौत के बाद आरोपी से प्रेमी करता था और दोनों पति पत्नी की तरह रिश्ता कायम साथ रहता था, बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Nbcindia24

You may have missed