आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में दल्ली राजहरा नगर के मुख्य सड़कों पर पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में दल्ली राजहरा नगर के मुख्य सड़कों पर पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मुख्य मार्ग फव्वारा चौक से वीर नारायण सिंह चौक तक अस्त व्यस्त खड़ी वाहनों को किनारे कराया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु समझाइस दिया गया । इसके पश्चात पुराना बाजार एवं टाउनशिप के चौपाटी, गेस्ट हाउस के आस पास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च से आम जनता के मन मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है। आगामी दिनों में आपराधिक किस्म के लोगो पर लगातार कार्यवाही की जाएगी, ताकि विभिन्न त्योहारों को आमजनमानस निर्भीक होकर मनाएं और शहर में एक शांति का वातावरण निर्मित हो ।

Nbcindia24

You may have missed