आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर 110 की कार्यवाही की जाती है । अन्य सक्रिय बदमाशों पर भी यह कार्यवाही की जाएगी -मनोज तिर्की (नगर पुलिस अधीक्षक)

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में राजहरा पुलिस ने नगर के देव निषाद उर्फ भाटा एवं लिनेश बंषोडे उर्फ बाढू की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर इन्हें निगरानी/गुंडा सूची में लाया है इनके ऊपर राजहरा एवं अन्य थानों में कई अपराध दर्ज हैं । लिनेश को पूर्व में जिला बदर भी किया गया था किंतु गृह मंत्रालय नवा रायपुर में अपील करने से जिला बदर का आदेश निरस्त हुआ है ।इनकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से राजहरा पुलिस ने आज इनके ऊपर दंड प्रकिया संहिता की धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, जो इस्तगासा तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर 110 की कार्यवाही की जाती है । अन्य सक्रिय बदमाशों पर भी यह कार्यवाही की जाएगी ।

Nbcindia24

You may have missed