Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । डौण्डी थाना के अंतर्गत एक गांव में पुलिस ने नाबालिक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है । राजहरा सीएसपी मनोज तिर्की ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21/08/2022 के दोपहर करीब 01.30 बजे प्रार्थी की नाबालिक पुत्री के साथ गांव के ही युवक द्वारा जबरदस्ती घर अंदर घूसकर बेईज्जती करने के नियत से हाथ को पकड़ने और प्रार्थी के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में धारा- 454,354,294,506,34 भादवि 7,8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी अमन तारम पिता संत राम तारम उम्र – 20 वर्ष थाना – डौंडी एवम् एक अन्य आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय बालोद के समक्ष पेश कर जेल निरुद किया गया, एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।
छेड़छाड़ करने वाले एक नाबालिक सहित दो गिरफ्तार, पास्को एक्ट के तहत की गई कार्रवाई ।

Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।