बीएसपी की जर्जर सड़क दे रही थी मौत का निमंत्रण -रवि जायसवाल

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । पुराना बाजार चौक से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सड़क मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए एसडीएम दल्ली राजहरा और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों से चर्चा किया गया । खस्ता सड़क की जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि वीर नारायण चौक पुराना बाजार से लेकर
दल्ली माइंस जाने वाली सड़क मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है सड़क में पानी भरे गड्ढे और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क को सुधारने की मांग पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल और वार्ड के अनेकों लोग काफी समय से कर रहे हैं उक्त समस्याओं को देखते हुए दल्लीराजहरा एसडीएम और बीएसपी के अधिकारियों ने पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल और अन्य व्यपारियो के साथ सड़क का जायजा लिया सड़क की खराब व्यवस्था देखने और सभी लोगों से चर्चा करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि अति शीघ्र ही 8 दिन के भीतर सड़क मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा सर्वप्रथम सड़क के गड्ढे को पाटने का काम शुरू किया जाएगा पेंच वर्क के बाद सड़क के नए सिरे से डामरीकरण कर सड़क को समतल किया जाएगा इस अवसर पर एसडीएम दल्ली राजहरा बीएसपी के के साथ आसपास नवीन जेन । लालजी जसवाल । कुशल जेन । आशीष जसवाल । वेदप्रकाश चंद्रकार । बुपेंद्र आशीष पाण्डे आशीष सोनकर मुरली कुकरेजा । भीषम गंजिर शिव दीपक जसवाल मधु मंडल गणपत सेन क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे

रवि जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका का कहना – अगर 8 दिनों के अंदर जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो एक  बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

Nbcindia24

You may have missed