सूरज साहू/छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने इक्को कार सवार लोगो को जोरदार ठोकर मार दी. वही इस हादसे में 9 माह का बच्चे समेत 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वही बच्चे की माँ की हालत गंभीर होने वजह से रायपुर रिफर किया गया. तो वही पिता सदमे में आ गया. सभी घायलों का इलाज धमतरी,कुरुद और बठेना अस्पताल में चल रही है।
दरअसल घटना कुरुद थाना इलाके के छाती गांव की है. बताया जा रहा है की आज शाम छाती गांव के कुछ लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छाती से 10 किलोमीटर दूर पूरी गांव पहुंचे हुए थे. जहां पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस इक्को कार में सवार होकर अपने गांव छाती लौट रहे थे. तभी छाती के टर्निग के पास से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने इक्को कार को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे इको कार सवार गाड़ी दो से तीन बार पलटी हो गई गाड़ी पलटने से 9 माह के एक बच्चे गाड़ी से बाहर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वही कार सवार 8 लोग पूरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल, कुरूद अस्पताल बठिंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बताया जा रहा है कि है. बच्चे के मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसे देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रिफर करने की सलाह दी है. वही पिता भी बच्चे की मौत के बाद सदमे में है जिसकी इलाज अस्पताल में चल रही है फिलहाल कुरूद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान