सब्जी व हाट बाजारों में महंगाई चौपाल लगाकर व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं व आमजन से चर्चा ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा  । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा द्वारा आज सब्जी बाजार व न्यू मार्केट में महंगाई चौपाल लगाकर केंद्र की मोदी सरकार की विफल आर्थिक नीतियों व बढ़ती मंहगाई के बारे में आम लोगों, व्यापारियों एवं सब्जी विक्रेताओं से चर्चा किया गया ।

जिसमें सभी ने केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के लगभग 8 साल के कार्यकाल में अधिकांश दैनिक उपयोग के सामानो का मूल्य डेढ़ से दोगुना हो जाने की बात कही। आम जनता ने बताया कि रात दिन मेहनत के बावजूद महंगाई के कारण जीवन निर्वाह करना कठिन हो गया है सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि महंगाई के कारण आम लोग समान कम मात्रा में लेते हैं जिससे अधिक बिक्री नहीं होने के कारण धंधा मंदा है और परिवार चलाने लायक आमदनी नहीं हो पा रही मोदी के शासन में घर चलाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेसजनों ने बाजार में महंगाई के विरुद्ध जमकर नारा लगाया और पाम्पलेट वितरण कर मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर किया । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह, संतोष पाण्डेय, यूकां जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, एल्डरमैन प्रमोद तिवारी, भरत देवांगन, जिला इंटक अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार, तिलक मानकर, रूबी एंथोनी, श्रीनिवास राव, जितेंद्र मेश्राम,ताराचंद बघेल, शकील खान, पप्पू पंजवानी, रामू शर्मा, प्रवीण शर्मा, पार्षद सूरज विभार, स्वप्निल तिवारी, एल्डरमैन जगदीश श्रीवास, विलियम भौरा, प्रदीप बबलू, विजय जोगदंड, पी एम सुहैल, हरिश खस, अनिल कोम्बे, अजय नोन्हारे, विकास जैन मित्तल,नीरज कुमार साहू, हेमंत साहू, संतानु साहू, विकास साहू, परमेश्वर यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed