Nbcindia24/ विरेन्द्र यादव कांकेर/ चित्रकोट (बस्तर) महोत्सव दिनांक 9 मार्च से 11 मार्च 2021 तक आयोजित हुआ। जिसमें कांकेर जिले के महिला कबड्डी एवं पुरुष कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 31-31 हजार का नगद पुरुष्कार प्राप्त कर चेम्पियन कप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं पर वालीबॉल की पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 21 हजार रुपये का नगद पुरुष्कार प्राप्त कर उपविजेता बनी।
बस्तर कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार, अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैध, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे, जनपद पंचायत कांकेर के सीईओ डॉ. कल्पना ध्रुव ने पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए बधाइयाँ दी। इस अवसर पर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान, क्रीड़ा परिसर के कोच के.के. चन्देल, कबड्डी प्रशिक्षक श्री कमल यदु, ज्ञानेश बन्धु आर्य तथा व्यायाम शिक्षक डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा टीम के साथ सम्मिलित थे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद