
Nbcindia24/ कवर्धा ब्रेकिंग-दर्दनाक सड़क हादसे में 03 युवकों की मौत। हाईवा ने बाईक सवार तीनों युवकों को रौंदा। युवकों का शव कई टुकड़ों में हुआ अलग। बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड वितरण करने अपने 02 साथियों के साथ निकले थे मृतक । पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला । मृतक का नाम भरत पटेल,लेखराम पटेल व भागू पटेल। देर रात लोहारा के शांतिनगर की घटना। लोहारा पुलिस कर रही है मामले की जांच ।।
Nbcindia24

