nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.के सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं द्वारा लाए गए पौधों को रोपित किया गया।
डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने बताया कि आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ.अनुग्रहिता जॉन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार कुर्रे के नेतृत्व में आम, आंवला,.अमरूद, काजू, गुलमोहर, बादाम, जामुन, गुड़हल, मोगरा व गुलाब जैसे फूलदार एवं फलदार पौधों को महाविद्यालय परिसर में लगाया गया।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. कविता सिंह. डॉ. सरिता स्वामी, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, श्री राजेश दल्लीठाकुर, कांती, यामिनी देवी, अनिता ठाकुर, राकेश कोठारी, सुरेश कुमार तारम, द्रोपति कोर्राम, यादव राम शांडिल्य, राजेंद्र बघेल, पूरन कुलदीप, कीर्तन राम आर्य, अंजूलता साहू, रीना ठाकुर एवं छात्र छात्राओं में ज्योति गोस्वामी, अंजू कुमारी, गांभीर्य पटेल आदि ने अपना योगदान दिया।
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश