Chhattisgarh/देवरीबंगला/ ग्रामीण साहू समाज परसाडीह(सु) द्वारा ग्राम में कलश व शोभायात्रा निकाल कर कर्मा मंदिर में पूजा आरती की गई। समाज प्रमुखो व सरपंच पुष्पा साहू ने साहू समाज के संगठन को मजबूत करने की अपील की। ग्राम डूंमरघुचा मैं कर्मा जयंती ग्रामीण साहू समाज के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में माता कर्मा की तैल चित्र के साथ कलश लिए कलश यात्रा निकाला गया इसके पश्चात माता कर्मा की जीवनी पर आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रकाश डाला गया एवं साहू समाज की एकता पर बल दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केआर साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में तामेश्वर साहू इंद्र कुमार साहू लक्ष्मण साहू बुद्धदेव साहू देव प्रसाद साहू भोज राम साहू जगत राम साहू गेस राम साहू बाबूलाल साहू थे।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से कुमारी मीनाक्षी कुमारी शीतल कुमारी प्राची कुमारी बबली कुमारी दिव्या अनिका हिना भूमि भूमिका गुंजा लेजी याचना रिंकी एकांछी निशा ममता लालिमा मेधा मीनाक्षी ईशा बालिकाएं उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम गंधारी, औरी,टटैगा,कसही, झिटिया,पसौद,परसुली, राणाखुजी,भरनाभाट,आतरगाव,रीवागहन, मनकी(सु), मे ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कर्मा जयंती का दिखा उत्साह, जगह जगह निकाली गई कलश व शोभायात्रा
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त