nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के मुख्य मार्ग स्थित एक स्टोर से अज्ञात चोर ने लगभग 84 हजार रुपए का सेंट्रिंग सामान की चोरी कर ली । आवेदक अजय कुकरेजा की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है । थाने से मिली जानकारी अनुसार रोड ठेकेदार कार्य करने वाला अजय कुकरेजा अपने सेंट्रींग सामान को आशा टाकीज कमरा अंदर रखा था जिसमें लोहे का 30 नग सेंट्रींग प्लेट 4-2 का प्रति प्लेट कीमती 2,000 रूपये कुल कीमती 60,000 रूपये एवं लोहे का चैनल एंगल 20 फीट लंबाई का 06 नग प्रति चैनल एंगल कीमती 4,000 रूपये कुल कीमती 24,000 रूपये जुमला कीमती 84,000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, अपने सेंट्रींग सामान को आशा टाकीट कमरा अंदर रखा था जिसमें लोहे का 30 नग सेंट्रींग प्लेट 4-2 का प्रति प्लेट कीमती 2,000 रूपये कुल कीमती 60,000 रूपये एवं लोहे का चैनल एंगल 20 फीट लंबाई का 06 नग प्रति चैनल एंगल कीमती 4,000 रूपये कुल कीमती 24,000 रूपये जुमला कीमती 84,000 रूपये को लगभग एक माह पूर्व स्वयं के देखभाल पर आशा टाकीज के कमरा मे रखकर बाहर दरवाजा में ताला बंद किया था, आज से लगभग 15 दिवस पहले अपने सामान को चेक किया था जो जिस हालत मे रखा था उसी हालत मे पडा था, आज दिनांक 10.03.2022 को पुन: सामान को देखने के लिये आशा टाकीज गया जहां पर कमरा का ताला टूटा हुआ मिला, चाबी मेरे पास है । मेरे सेंट्रींग सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कमरा सामने दरवाजा मे लगे ताला को तोडकर कमरा अंदर रखे लोहे का 30 नग सेंट्रींग प्लेट एवं लोहे का चैनल एंगल 06 नग को चोरी कर ले गया है
नगर के मुख्य मार्ग स्थित स्टोर से अज्ञात चोर ने लगभग 84 हजार रुपए का सेंट्रिंग सामान की चोरी कर ली।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल