nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । स्थानीय साहू सदन बस स्टैंड के पास तहसील साहू संघ राजहरा की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में आगामी 28 मार्च को आने वाले पापमोचिनी एकादशी को भक्त माता कर्मा की जयंती मनाने एवम कर्मा महोत्सव एवम निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया व बैठक में सामाजिक संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।तहसील साहू संघ द्वारा सर्व सम्मति से आगामी 13 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को कर्मा जयंती महोत्सव एवम निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह व स्थानीय साहू सदन में स्व मोतीलाल जी वोरा जी के सांसद निधि से स्वीकृत राशि से निर्मित अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरनलाल साहू ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी सदस्यों से तन मन धन से जुट जाने व सभी परिक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन के संबध में बैठक आयोजित कर जानकारी प्रदान करने आग्रह किया। बैठक में उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सचिव राधेश्याम साहू,कार्यालय सचिव शीतल साहू,प्रचार सचिव राजकुमार साहू, सह सचिव रेखुराम साहू, संयुक्त सचिव विजय साहू, द्वारिका साहू, बसन्त साहू, संयोजक न्याय प्रकोष्ठ श्यामलाल साहू,उप संयोजक हरखराम साहू, संगठन सचिव जिला साहू संघ अंजू साहू, सचिव महिला प्रकोष्ठ द्रोपती साहू, जिला प्रतिनिधि रूपलाल साहू,परीक्षेत्रीय अध्यक्षगण चेतन साहू, जीवन साहू, खूबलाल साहू, रामेश्वर साहू, रामसिंह साहू, गजेंद्र साहू, रमेश्वर कुमार साहू,कुंती साहू,सन्तोष साहू, मनाराम साहू, सचिव महिला प्रकोष्ठ विमला साहू,अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नवीन साहू, पुरुषोत्तम साहू,इंद्रजीत साहू,विष्णु साहू,भादूराम साहू,गंगाधर साहू, राजकिशोर साहू,भोजराम साहू,हेमंत साहू,बुधनतीन साहू, सुभाष साहू, कोमल साहू,ऋषभ साहू,लोमेश साहू, गैंदलाल साहू,शिवप्रसाद साहू,धनीराम साहू, टामीन साहू,तीजन साहू,एवम पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे ।
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर