फसल बीमा की राशि को लेकर डौंडी किसान संघ के किसान कोटा गांव आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सामने धरने पर बैठे हैं

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । वर्ष 2020-21 का फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग को लेकर किसान संगठन संघ डौंडी के अध्यक्ष बड़कू लाल के नेतृत्व में 11 गांव के किसान सोमवार को सुबह 10:00 बजे से कोटागांव आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सामने धरने पर बैठ गए हैं ।

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2020-21 में फसल बीमा किया गया था। जिसका गांव को ईकाई मानकर 4 क्राप कटिंग किया जाता है। और 3 वर्ष का आंकलन के हिसाब से बीमा दिया जाता है। डौण्डी ब्लॉक के कई गांव के आधे से कम किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हुआ है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोटागांव के अंतर्गतआने वाले 11 गांव के सभी किसानों का फसल बीमा किया गया था लेकिन कोटागांव के 300 किसानों में से केवल 9 किसान को बीमा का लाभ मिला है। ऐसा ही हाल डौण्डी ब्लॉक सभी किसानों का है। इसी मुद्दे को लेकर डौंडी में 7 जनवरी को को भी धरना प्रदर्शन दिया गया था जिसमें अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए सोसायटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था वही धरना स्थल पर नायाब तहसीलदार विनय देवांगन तथा महामाया के थाना प्रभारी श्री मंडलेश मौजूद थे । वही कृषि विभाग के अधिकारियों भी पूरे रिकार्ड के साथ वहा पहुंच कर किसानों को समझने का प्रयास में लगे थे लेकिन किसान अपनी फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठें हुए हैं ।

Nbcindia24

You may have missed