nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 26 में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी व वार्ड पार्षद टी ज्योति जी की अध्यक्षता में रेलवे कर्मचारियो द्वारा डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, विशेष अतिथि के रूप में रेलवे मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोड़खे ,वार्ड 25 पार्षद राजेश काम्बले ,एस एल साहू S I R P F सम्मिलित हुए । आयोजन में 4 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनके मालिक क्रमशः किंग्स 11 राजहरा – टी.रमना राव ,सनराइजर्स राजहरा- सुनील कुमार गोटे , सुपर किंग्स राजहरा एडवर्ड स्टीफेंस , नाइट राइडर्स राजहरा- एस.एन.नंद थे ।
फाइनल मैच में उपविजेता राजहरा नाइट राइडर्स को हरा कर टी.रमना राव जी की किंग्स इलेवन ने जीत का परचम लहराया । रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ थे सिरीज़ अरुण कुमार , बेस्ट बैट्समैन अरुण कुमार , बेस्ट बॉलर रविन्द्र कुमार , बेस्ट फील्डर लोकेश कुमार व फाइनल में मैन ऑफ मैच दुरेन्द्र कुमार रहे ।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त