वायरल वीडियो:- फर्जी FCI अधिकारी बन धान खरीदी केंद्र में दी दबिश, शक होने पर किसानों ने खदेड़ा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल।

कवर्धा/ जिले के धान खरीदी केंद्र में 4 से 5 लोग फर्जी FCI अधिकारी बनकर दबिश देने पहुँचे, जहां सूत्र बतलाते है धान चेकिंग के नाम पर दबाव बना वसूली करने के फिराक में थे, लेकिन पैसे की वसूली करते इससे पहले किसानों को शक हो गया और उनसे उनकी आईकार्ड पहचान पत्र पूछें गए, लेकिन किसी ने भी अपने FCI अधिकारी होने का कोई प्रूफ़ नही से पाए, काफी देर तक बहस के बाद आक्रोशित किसानों ने उन्हें खदेड़ दिया।

वायरल वीडियो?

जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे, वही वायरल हो रहे वीडियो कवर्धा जिले के पंडरिया कुंआमालगी का बतलाए जा रहे।

Nbcindia24

You may have missed