nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । 73वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर दल्ली राजहरा नगर के गौरव स्थल भीष्म रथ व्यूप्वाइंट पर नगर का सबसे ऊंचा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर महाप्रबंधक माइंस आर सी बेरा के उपस्थिति में झंडा फहराया गया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी। साथ ही साथ राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के युवाओं की मांग और नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा उनको दिए गए वादों को पूरा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा भीष्म रथ के चारो तरफ पेवर ब्लॉकिंग, फेंसिंग, एवं आकर्षक लाइट लगाकर भीष्म रथ के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया गया। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रथम बार व्यू पॉइंट पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने सदस्यों की मांग को पूरा करने का वादा दिया था जिससे पूरा करते हुए व्यू पॉइंट का जीणोद्धार एवं सौन्दर्यकरण किया गया। अपने उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि मैंने जो दल्ली राजहरा को सुग्घर बनाने का संकल्प लिया है उसी कड़ी में व्यूप्वाइंट के सौंदर्य करण एवं इस स्थल को बालोद जिला के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मेरी इच्छा को मैं पूर्ण कर रहा हूँ। आने वाले दिनों में इसे और भी आकर्षक एवं पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा । उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि नगर में हो रहे हैं सौंदर्य करण एवं नगर के चीजों को क्षति ना पहुंचाएं एवं नगर में स्वच्छता रखते हुए सब मिलकर दल्ली राजहरा नगर को सुग्घर राजहरा बनाएं।कार्यक्रम का मंच संचालन विवेक मसीह एवं आभार प्रमोद तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संगीता शिबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, पार्षदगण, राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नगर के भीष्म रथ पर फहराया तिरंगा, विकास कार्यो के लिए RYWA ने जताया शिबू नायर का आभार
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में