nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । NTPC परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे छात्र हित मे एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही हैं आज इसी कडी मे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुंदन जी के आव्हान पर एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्य्क्ष नीरज पांडे के निर्देश पर NSUI छात्र नेता भरत देवांगन के नेतृत्व में आज दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही ज्ञापन सौपा गया प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे उपस्थित थे ।
एनएसयूआई की प्रमुख मांगे
◆ #NTPC का संशोधित परिणाम जारी करो ।
◆ ग्रुप D परीक्षा में CBT 2 हटाई जाएं।
◆ #NEET_PG परीक्षा स्थगित की जाए ।
◆ सभी छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।
उक्त मौके पर NSUI के
विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , नीरज साहू , ब्लॉक उपाध्यक्ष अभय , चंदन ठाकुर ,ब्लॉक महासचिव , आकाश सिंघ , जे सिद्दार्थ ,कुलदीप साहू ,निहाल ऊके रौनक साहू , चेतन ठाकुर , तोमु , अमन जायसवाल ,अनिरुद्ध ,रवि राजपूत ,लक्मन , मनीष तलाण्डी ,एवं बड़ी संख्या में एन एसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे |
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम