nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा कर्मा मन्दिर प्रांगण एवम स्थानीय साहू सदन (बस स्टैंड के पास) में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर श्री तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 04 में स्थित मां कर्मा सामुदायिक भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त कमरा निर्माण स्व मोतीलाल जी वोरा पूर्व राज्यसभा सांसद के निधि द्वारा स्वीकृत एवम श्री शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा स्वीकृत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम श्री शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नारायण साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी,श्री आर सी बेहरा महाप्रबंधक आई ओ सी राजहरा,श्री राकेश पाठक उप अभियंता नगरपालिका परिषद,श्री अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजहरा,श्री मोहनलाल साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ,श्रीमती प्रमिला पारकर पार्षद वार्ड क्रमांक 04,श्री प्रमोद तिवारी एल्डरमैन नगरपालिका परिषद,परीक्षेत्रीय अध्यक्षगण श्री चेतनलाल साहू टाउनशिप ए, श्री घनाराम साहू टाउनशिप बी,श्री खूबलाल साहू 256 चौक,श्री जीवनलाल साहू राजहरा बाबा,श्री किशन लाल साहू पुराना बाजार, श्री रामेश्वर साहू, केलाबाड़ी, श्री रामसिंग साहू गांधी चौक,श्री रमेश्वर कुमार साहू शहीद चौक, श्रीमती रेवती साहू कोंडे पावर हाउस, श्रीमती कुंती साहू भगोलीपारा, श्री गजेंद्र कुमार साहू रेल्वे कॉलोनी, श्री संतोष कुमार साहू ट्यूबलर शेड,श्री मनाराम साहू चिखलाकसा उपस्थित थे।श्री शीबू नायर द्वारा सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर फीता काटकर अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण किया गया।पश्चात भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ आरती किया गया।
स्वागत भाषण में श्री तोरनलाल साहू ने माँ कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कर समाज को सहयोग प्रदान करने हेतु स्व मोतीलाल वोरा जी एवम बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु निधि स्वीकृत करने के लिए श्री शीबू नायर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष से भविष्य में ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहने की बात कही।कार्यक्रम को श्री अशोक बाम्बेश्वर, श्री मोहनलाल साहू,श्री आर सी बेहरा एवम मुख्य अतिथि श्री शीबू नायर ने सम्बोधित किया।अपने संबोधन में श्री शीबू नायर ने कहा कि राजहरा नगरवासियों ने मुझे नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठापूर्वक निभाऊंगा एवम आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का निरन्तर प्रयास करते हुए दल्ली राजहरा नगर को सुग्घर दल्ली राजहरा बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। भविष्य में साहू समाज को भी हमेशा सहयोग प्रदान करता रहूंगा।
कार्यक्रम में जिला साहू संघ बालोद द्वारा नई कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारियों में श्रीमती अंजू साहू संगठन सचिव, श्री श्यामलाल साहू प्रचार सचिव ,श्री राधेश्याम साहू संयुक्त सचिव,श्री संतराम साहू कार्यकारिणी सदस्य, श्री रूपलाल साहू जिला प्रतिनिधि व श्रीमती द्रोपती साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ का श्रीफल से सम्मान किया गया।
श्री शीतल कुमार साहू कार्यालय सचिव,श्रीमति सोनबती साहू पुजारिन कर्मा मन्दिर,श्री जनकलाल साहू,श्री इंद्रजीत साहू पूर्व अध्यक्ष रेल्वे कॉलोनी को समाज मे विशिष्ट व सराहनीय सहयोग एवम श्री रेखुराम साहू पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग को कोविड काल मे विशिष्ट कार्य हेतु शाल एवम श्री फल व समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री घनश्याम पारकर अध्यक्ष निषाद समाज राजहरा, श्री गोपी निषाद व श्रीनिवास (श्रीनू) विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रेखुराम साहू व आभार प्रदर्शन श्री हरखराम साहू उप संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में श्री गोविंद साहू उपाध्यक्ष, श्री राजेश कुमार साहू संगठन सचिव,श्री इंद्रकुमार साहू कोषाध्यक्ष,राजकुमार साहू ,विजय साहू,बृजभान साहू, शिवकुमार कलिहारी,देवमन साहू, निर्मलदास साहू,विष्णु साहू,पुरुषोत्तम साहू,दुरदेशी राम साहू,रोमन साहू, मकसूदन साहू, आसकरण साहू, श्रीमती वीणा साहू, श्रीमती भामिनी साहू, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती विमला साहू, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती मंजू साहू, श्रीमती भूमिका साहू श्रीमती नोमेश्वरी साहू,श्रीमती राधिका साहू, श्रीमती आशा साहू, श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती चम्पादेवी साहू,श्रीमती गायत्री साहू,श्रीमती संगीता साहू,श्रीमती बुधनतीन साहू,गंगाधर साहू, भोजराम साहू, नवीन साहू, सुनील साहू,अजित साहू , कुंदन साहू,धर्मेंद्र कुमार श्रवण, देवेंद्र साहू ,अनेक साहू, रवि साहू, जीतराम साहू, बलदेव साहू व पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम