रायगढ़। बरात वापसी के दौरान सूरजगढ़ पुल के समीप एक वैन ट्रक से जा टकराई जिसमें सवार दूल्हा दुल्हन समेत छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए इन्हें उपचार के लिए पुसौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह सभी घायल पुसौर नवापारा के हैं जो उड़ीसा के कोसमडीह से विवाह के पश्चात पुसौर वापस लौट रहे थे।
पुसौर नवापारा से एक बारात ओडिशा के कोसमडीह गई हुई थी वहां से वापस लौटते वक्त रात लगभग रात 12 बजे उक्त दुर्घटना हुई। जिसकी खबर मिलते ही सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को पुसौर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक वैन के ड्राइवर ने अपने आगे जा रहे ट्रक को ठोकर मार दी या ठोकर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का आधा भाग ट्रक के नीचे समा गया। इस दुर्घटना में नवविवाहित जोड़े सहित महिलाएं एवं बच्चे भी घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वेन में दूल्हे का नाम जितेंद्र तथा दुल्हन का नाम बॉबी लिखा हुआ है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम