BREAKING NEWS- जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामले, आज 120 नए पॉज़िटिव मरीजों की हुई पुष्टि

COVID-19 isolated vector emblem and background, coronavirus inforgraphic headline for medical breaking news web graphic, poster and banner

बालोद/ कोरोना की तीसरी लहर में लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे है हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ते क्रम में है, बतलादे की आज बालोद जिले में 120 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है तो वही 69 मरीज स्वस्थ हुए है, इसीतरह वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 661 पहुँच चुकी है, शासन-प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने लगातार प्रयास कर रही बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते नजर आते है, जरूरत है शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करे ताकि संक्रमण को और बढ़ने से रोका जा सके।

 

Nbcindia24

You may have missed