बालोद/ कोरोना की तीसरी लहर में लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे है हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ते क्रम में है, बतलादे की आज बालोद जिले में 120 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है तो वही 69 मरीज स्वस्थ हुए है, इसीतरह वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 661 पहुँच चुकी है, शासन-प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने लगातार प्रयास कर रही बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते नजर आते है, जरूरत है शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करे ताकि संक्रमण को और बढ़ने से रोका जा सके।
More Stories
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार