BREAKING NEWS- पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तस्कर सहित 1 करोड़ 15 लाख रुपयों का गांजा जब्त।

कवर्धा ब्रेकिंग

चिल्फी पुलिस की बड़ी कारवाई 1 करोड़ 15 लाख रुपयों का गांजा जब्त 3 अंतरराज्यीय तश्कर गिरफ्तार दो वाहनों से 3 क्विटल 87 किलो से अधिक गांजा जब्त ओडिसा से उत्तरप्रदेश के मेरठ ले जा रहे थे गांजा आरोपी, विवेक चौहान,अरुण गड़रिया मो अहसान खान ट्रक और लक्ज़री कार में कर रहे थे सप्लाई पुलिस की बैरिगेट्स तोड़कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दोनों वाहन सहित गांजा को किया जब्त ।।

Nbcindia24

You may have missed