जनता से अपील । थोड़ी भी लापरवाही पड़ सकती है भारी….विक्रम ध्रुवे

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा/ भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा बालोद,जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा आने वाले कुछ दिन हम सभी के लिए चिंताजनक हो सकते हैं। ऐसे में हमारी कोई भी लापरवाही हमारे, हमारे परिवार वालों पर और हमारे परिचितों पर भारी पड़ सकती है। श्री ध्रुवे ने कहा ऐसी स्थिति में हमे बहुत अधिक सावधानी बरतने और सावधान रहने की ज़रूरत है। हमारी थोड़ी भी चूक हमारे परिवार की खुशियाँ छीन सकती है। श्री ध्रुवे ने कहा बीता हुआ वर्ष कोरोना संक्रमण के साये में और भीषण त्रासदी से तो बीता ही। हम सभी यह प्रयास करें कि, कम से कम यह वर्ष तो पहले की तरह न बीते। बीते वर्ष कितने ही लोगों की जिंदगी थम गई। कईयों के बुढ़ापे के सहारे छीन गए। बड़ो का साया सर के ऊपर उठ जाने से कितने ही बच्चे अनाथ हो गए। कितनो के घर बिक गए। कितने कर्ज़ के तले दब गए। ऐसी विषम परिस्थितियाँ फिर पैदा न हो इसके लिए अभी से सतर्क रहना होगा।श्री ध्रुवे ने कहा हमे उस भीषण आपदा और त्रासदी को नही भूलना चाहिए। हमने पहले जो गलतियाँ और लापरवाहियाँ की है अब उसकी पुनरावृत्ति न हो हमे इसका भी बराबर ध्यान रखना होगा। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आप सभी ने इस विषम परिस्थिति का डंटकर सामना किया है। तीसरी लहर में भी हमे उसी प्रकार धैर्य और साहस का परिचय देना होगा। आप सभी से मेरा निवेदन है कि, सभी सतर्क और सावधान रहें, मास्क, शोशल डिस्टेंडिंग और कोविड अनुरूप नियमों का पालन करते रहें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित वातावरण प्रदान करे।

Nbcindia24

You may have missed