राजहरा में हुआ अंतर जिला नक्सल उन्मूलन अभियान सम्मेलन । तीन जिलो की पुलिस ने बनाई नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  नक्सलियों के विरुद्ध एकजुट होकर कार्यवाही करने हेतु एवं आपसी समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/01/2022 को दल्ली राजहरा में अन्तर्जिला नक्सल उन्मूलन अभियान सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी आर पोर्ते के द्वारा किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कांकेर श्री अमृत कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) बालोद श्री बोनिफास एक्का, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ श्री अमर सिदार, ITBP के सहायक सेनानी श्री जोगेंद्र सिंह, श्री मृगेंन तालुकदार, प्रमुख रूप से उपस्थित थे । बैठक में आसूचना संकलन करने एवं सुरक्षा बलों के बीच साझा करने पर जोर दिया गया । समय समय पर संयुक्त ऑपरेशन करने की आवश्यकता है । नक्सल मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया गया ।


विदित हो कि जिला बालोद के सरहदी जिले राजनांदगांव एवं कांकेर नक्सल दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील हैं । बालोद जिला के थानां डौंडी एवम महामाया जिला कांकेर से तथा थानां महामाया, मंगचुआ, डौंडीलोहारा जिला राजनांदगांव से जुड़े हुए हैं । सरहदी थाना होने से नक्सलियों की आमद रफ्त की संभावना बनी रहती है । मीटिंग में तीनों जिला के अधिकारियों के द्वारा पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी गई। मीटिंग में जिला कांकेर, बालोद, राजनांदगांव के सरहदी थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed