सनातन धर्म की रक्षा के लिए आज हर हिन्दू भिन्न भिन्न संगठनों के माध्यम से संगठित हो रहे है-रामबालक दास,

nbcindia24/  वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सोमवार को अपराह्न 4 बजे कवर्धा घटना क्रम के पश्चात् संत शिरोमणि बाबा श्री रामबालक दासजी का पहली बार दल्ली राजहरा नगर आगमन हुआ । बाबा जी का स्वागत एक धर्म योद्धा के रूप में करने के लिए सर्व समाज समरसता समिति के द्वारा नगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया| रैली के उपरांत गायत्री मंदिर में बाबा जी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद नगर वासियों की उपस्थिति में एक धर्म रक्षा बैठक को सम्बोधित भी किया गया|विदित हो की जिस प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में सनातन धर्म प्रतीकों एवं देवी देवताओं के प्रति विषवमन व अपमान जनक व्यवहार किया जा रहा है तथा वर्तमान में कवर्धा नगर में सनातन धर्म व अनुयायियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया उसके पश्चात् जिस जिस प्रकार धर्म रक्षा के लिए संतो ने आगे बढ़कर अपने उत्तरदायित्त्वों का निर्वहन करते हुए.. समग्र हिन्दू समाज को जगाने का निर्णय लिया गया है उसी तारतम्य में दिनांक 03/02/22 को समय 4 बजे कवर्धा घटना के पश्चात् जामड़ीपाठ पाटेश्वर धाम आश्रम के संचालक व छत्तीसगढ़ के संत शिरोमणि महात्यागी श्री रामबालक दास जी का पहली बार दल्ली राजहरा नगर आगमन हुआ|

बाबा बालयोगी श्री रामबालक दास जी ने गायत्री मंदिर सभागार में सनातन धर्मालम्बियों को सम्बोधित करते हुए कहा की सनातन धर्म की रक्षा के लिए आज हर हिन्दू भिन्न भिन्न संगठनों के माध्यम से संगठित हो रहे है, किन्तु व्यक्तियों का ये संगठन तब तक धर्म रक्षा के लिए समर्थ नही होंगे ज़ब तक ये भिन्न भिन्न संगठन आपस में संगठित नही होंगे?
अतः अब समय आ गया है की अपने अपने मातृ संगठन में बने रह कर भी सभी हिन्दू संगठन आपस में संगठित हो और मुख्य धारा से जुड़कर समग्र सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए ” एक लक्ष्य एक मार्ग” का अनुसरण करें.।


बाबा जी ने कहा की केवल भगवा ध्वज उठा कर जय श्री राम बोलने से भारतीय संस्कृति को उत्कर्ष पर नही ले जाया जा सकता इसके लिए सभी लोगो को एक संगठन के रूप में भगवान श्रीराम के उन भक्तो के लिए कार्य करना होगा जो शोषित है… वंचित है दिन हीन है….इसके लिए बाबा जी ने सभी नगरवासियों से सहयोग व समर्थन की अपेक्षा की. |बाबा जी ने कहा की ज़ब एक नेता आम जनता से समर्थन मांगता है तो वो केवल पांच वर्ष के लिए होता है किन्तु ज़ब एक संत आम जनता से समर्थन मांगता है तो वो आने वाली कई पीढ़ियों के लिए होता है| बाबा जी ने कहा आमतौर पर वे उन्ही जगह जाकर बैठक लेते है जहाँ आसन्न संकट है.भविष्य में दल्ली राजहरा में कवर्धा जैसी संकट आ सकती है अतएव ऐसी किसी भी अनहोनी से बचने के लिए नगर व अंचल के सभी सनातन धर्मालम्बियों को अलग अलग संगठन में रहकर भी आपस में एक मुट्ठी के रूप में संगठित होना पड़ेगा| ज़ब लक्ष्य समान है तो मार्ग भी समान होना चाहिए. |बाबा जी ने कहा की जामड़ीपाट पाटेश्वर धाम की ओर से छत्तीसगढ़ में एक लाख सदस्यों को जोड़कर संस्कार वाहिनी का गठन किया जा रहा है, इसके सदस्य वेशभूषा, आचार विचार से एक होंगे,जो वर्ष में कम से कम 12 दिन अपने धर्म संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित करेंगे.।उक्त संगठन में बाबा जी ने सभी नगरवासियों को व्यक्तिगत, परिवार, समाज या संगठन सहित जुड़ने का अपील किया है|बैठक में पवन कुमार गंगबोईर अध्यक्ष, अशोक लोहिया महासचिव, आकाश जैन कोषाध्यक्ष, जसकेतन विशि उपाध्यक्ष, श्रीमती वीणा साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती द्रोपती साहू सचिव, श्रीमती सत्या साहू संयोजिका महिला मंच, श्रीमती राजेश्वरी साहू सचिव महिला मंच, वासुदेव संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ, अरविन्द सौरभ संयोजक प्रशासनिक प्रकोष्ठ, सौरभ जैन संयोजक सामाजिक प्रकोष्ठ, *सर्व समाज समरसता समिति इसके अलावा श्री राजेंद्र राठी जी नगर संघ चालक आरएसएस, शिव कुमार कलिहारी मुख्य ट्रस्टी गायत्री मंदिर, संजीव सिंग अध्यक्ष भाजयुमो, श्रीजीत, भूषण निर्मलकर, मनन गुप्ता, साक्षी खटवानी, , जानकी यादव, रमेश पेंढारकर, भुवन सिन्हा, राकेश देवांगन, सौरभ लुनिया, सुमित साहू, श्याम लाल साहू, सोनू उदासी उपस्थित थे ।

 

 

Nbcindia24

You may have missed