Nbcindia24/ मोहम्मद जावेद सिद्धकी कोरिया/ जिले में रेल रोको आंदोलन में रेलवे ने बयान दर्ज करने के लिए जारी किया नोटिस। कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में हुआ था रेल रोको आंदोलन । विधायक के समर्थकों के खिलाफ नोटिस जारी ।रेलवे आरपीएफ ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा सहित 8 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए रेलवे एक्ट के तहत में केस दर्ज किया है।

बता दें कि नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन में बीते 26 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन में रेलवे पटरी पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को रेलवे आरपीएफ ने नोटिस जारी करते हुए रेलवे एक्ट के तहत दो दिनों के अंदर दर्ज कराना होगा बयान। आरपीएफ की टीम वीडियोग्राफी से कार्यकर्ताओं की पहचान कर नोटिस जारी कर रही है। पहले चरण में 8 कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में 26 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन किया गया था जिसमें चिरमिरी की महापौर, निगम सभापति समेत डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे जिन्हें नोटिस जारी कर रेलवे नुकसान के खिलाफ कार्रवाई करेगी। आरपीएफ की माने तो प्रदर्शन से 9 मालगाड़ी और एक पैसेंजर ट्रेन प्रभावित हुई थी।

More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक