जोरशोर से चल रहा बस्तर दशहरा पर्व की तैयारियां, मंगरमुही लकड़ी चढ़ाने की प्रक्रिया हुई सम्पन्न ।

बस्तर दशहरा की जोरशोर से चल रही तयारी

05 टन के रथ का भार संभालने के लिए तिनसा लकड़ी से बनी मंगरमुही (यानी तकनीकी भाषा में एक्सल) चढ़ाई गई आज रथ पर ।

Nbcindia24/राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के यूं तो सभी विधान महत्वपूर्ण हैं पर प्रमुख आकर्षण है लकड़ी से बनने वाला 20 फुट चौड़ा , 40 फुट ऊंचा और 50 फुट ऊंचा दुमंजिला रथ । जिसे यहां के आदिवासी बिना किसी मशी के सिर्फ छेनी हथौड़े और कुल्हाड़ी व बसूला जैसे प्रचलित औजारों से तैयार करते हैं ।


रथ का निर्माण सरगी यानि साल की लकड़ी से किया जाता है क्योंकि यह मजबूत होती है । इसके एक्सल के लिए लंबी 40 फुट के करीब लंबी एक ही लकड़ी दोनों ओर लगाई जाती है जिसे मंगरमुही या एक्सल कहते हैं । इसी पर रथ का पूरा भर रहता है । यह तिनसा नामक पेड़ से काटी जाती है जो साल से भी ज्यादा मजबूत होती है ।

Nbcindia24

You may have missed