05 टन के रथ का भार संभालने के लिए तिनसा लकड़ी से बनी मंगरमुही (यानी तकनीकी भाषा में एक्सल) चढ़ाई गई आज रथ पर ।
Nbcindia24/राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के यूं तो सभी विधान महत्वपूर्ण हैं पर प्रमुख आकर्षण है लकड़ी से बनने वाला 20 फुट चौड़ा , 40 फुट ऊंचा और 50 फुट ऊंचा दुमंजिला रथ । जिसे यहां के आदिवासी बिना किसी मशी के सिर्फ छेनी हथौड़े और कुल्हाड़ी व बसूला जैसे प्रचलित औजारों से तैयार करते हैं ।
रथ का निर्माण सरगी यानि साल की लकड़ी से किया जाता है क्योंकि यह मजबूत होती है । इसके एक्सल के लिए लंबी 40 फुट के करीब लंबी एक ही लकड़ी दोनों ओर लगाई जाती है जिसे मंगरमुही या एक्सल कहते हैं । इसी पर रथ का पूरा भर रहता है । यह तिनसा नामक पेड़ से काटी जाती है जो साल से भी ज्यादा मजबूत होती है ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम