कुसुमकसा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर स्कूल में बिताए लम्हों को किया गया याद।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। ग्राम कुसुमकसा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज जनपद सदस्य संजय बैस के मुख्यातिथि में रखा गया कार्यक्रम में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहाल जी भी उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की प्रारम्भ किया गया।

सभी गुरुजनों का शाल श्री फल देकर सम्मान जनपद सदस्य संजय बैस के हाथों सम्मानित किए सभी गुरुजनों ने बारी बारी से अपने बिताए हुए पल एवम पढ़ाये हुये पल को याद कर लोगो के बीच साझा किए उन्होंने कहा कि आप लोग हमें सम्मान देकर हमारी उम्र और बड़ा दिए हो मंच को सम्बोधित करते हुये संजय बैस ने कहा कि आप जैसे गुरुजनों का पुण्य सानिध्य पाकर कुसुमकसा गौरावनित महसूस कर रहा है हम आपके बताए हुए रास्ते पर अमल कर गाँव को निरन्तर प्रगति की ओर ले जाएंगे।

सम्मान समारोह में सेवानिर्वत शिक्षक श्री पी आर किशोर श्री अवध राम पिस्दा श्री रूपनारायण सिन्हा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित श्री वाय पी गांगुली श्री शंकर पिस्दा श्री बी आर देवांगन श्री शंकर पिस्दा जी का सम्मान किया गया कार्यक्रम में हल्बा समाज के ब्लाक अध्यक्ष तिहार सिंग तारम ने स्वागत भाषण और मंच संचालन श्री नन्दकिशोर पिस्दा सुरेश कोठारी ने किया अंत मे आभार प्रदशर्न कुसुम ब्लाक के कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर ने किया

Nbcindia24

You may have missed