विलसन मैथ्यू एवं दीपक सहारे को कांग्रेस में मिली जिम्मेदारी, ब्लॉक कार्यालय में स्वागत कर दिया गया नियुक्ति पत्र।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेन्डिया के अनुशंसा पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अतीक कुरैशी के द्वारा विल्सन मैथ्यू को अल्पसंख्यक विभाग का जिला सचिव मनोनीत किया।

जिला आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रतिराम कोसमा ने दल्ली राजहरा में आदिवासी कांग्रेस का नगर अध्यक्ष दीपक सहारे को नियुक्त किया।

विलसन मैथ्यू और दीपक सहारे के नियुक्ति पर होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनका स्वागत किया और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही साथ केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया के अनुशंसा पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अतीक कुरैशी के द्वारा जिला अल्प संख्यक विभाग में फ्रांसिस कोलिन-उपाध्यक्ष,राकेश जॉन-उपाध्यक्ष,स्मिता भगत जॉर्ज-उपाध्यक्ष,हरपीत मारवाहा-उपाध्यक्ष,यासिर फारुकी-महामंत्री ,रुबी एंथोनी-महामंत्री,चिन्ना डेनियल-सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति पर अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा,विवेक मसीह मंत्री मीडिया प्रभारी, काशीराम निषाद पूर्व प्रदेश सचिव व जिला महामंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, जिला महामंत्री रतिराम कोसमा, रवि जायसवाल जिला सचिव एवं पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका, विजय जोगदंड जिला संयुक्त महामंत्री,मुमताज कुरैशी नगर अध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग,ब्लॉक महामंत्री प्रवीण शर्मा,श्रीनिवास राव,राधे मंडावी,सुरेश ठाकुर, प्रवक्ता जेबा कुरैशी,कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया,जितेंद्र मेश्राम संयुक्त महामंत्री ,प्रमोद चौधरी सचिव,स्वप्निल तामगड़े, धीरेंद्र डोंगरे सचिव, सरबजीत सिंह ,यामिनी मानिकपुरी ,अविनाश सोरी, संदीप मंडावी ,तनुज सोरी रामबच्चन मौर्य आदि हर्ष व्यक्त किया।

Nbcindia24

You may have missed