Nbcindia24/छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री पुर्ण चंद्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार आज बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक में युवाओ से संवाद किया गया, जिसमे युवा कांग्रेस द्वारा मिशन 2023- 2024 की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही हर पंचायत में स्व•श्री राजीव युवा समिति की शुरुआत कर पंचायत स्तर पर युवा कांग्रेस के सदस्यों को जोड़ने साथियो को निर्देशित कर उनका मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी जी, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन जी, ब्लॉक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम जी, कैलाश राजपूत जी, अतीक अहमद जी, रविकांत देशमुख जी, शोएब खान जी, गजेंद्र ठाकुर जी,सुभम गावड़े जी, भावेश यादवजी एवम युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद