Nbcindia24/ रितेश यादव दंतेवाड़ा। स्वर्गीय सरित वट्टी जी की स्मृति में लीपिक संघ द्वारा आयोजित विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा के इतिहास में पहली बार महिलाओ को दफ्तर के बाहर अपने खेल को दिखाने का अवसर मिला।और आज दंतेवाड़ा के आउटडोर स्टेडियम में पहला मैच शिक्षा विभाग और जनपद कुआकोंडा के मध्य खेला गया।

8 ओवरों के मैच में कुआकोंडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए शिक्षा विभाग को 55 रनो का लक्ष्य दिया, जिसे बड़ी ही आसानी से शिक्षा विभाग के ओपनरों ने बिना विकेट गवाए 4 ओवरों में ही पारी को समेट दिया। शिक्षा विभाग की विजयी टीम में सैनी रविन्द्र, ज्योति झाड़ी,अनुराधा,ईश्वरी झाड़ी, हेमा महापात्र,सुस्मिता,नैन्सी एक्का,ज्योति मंडावी, उषा देवांगन, सुनीता जार्ज, सरस्वती,फुलेश्वरी शोरी,मधु उके और प्रिसि व दंतेश्वरी की सलामी जोड़ी ने इतिहास रचा।टीम को पिछले 5 दिनों से लगातार कोच किया अजय और पिताम्बत ने, जीत के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने हार और जीत से परेह मैदान में उतरने को अपनी सबसे बड़ी जीत के रूप में देखा,
अंत मे सभी का आभार जताते हुए विजयी टीम से मधु उके ने आदरणीय कलेक्टर सर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के बराबर का अवसर देकर दंतेवाड़ा की महिलाओ में खेल के प्रति प्रेम व नई ऊर्जा का जो संचार किया है वह अनवरत बना रहे ऐसी अपेक्षाओं के साथ सभी को धन्यवाद।।।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम