
Nbcindia24/रायपुर। दरअसल पूरा मामला रायपुर पुलिस लाइन में बने राजकीय हैंगर का है। जहां सीएम के दौरे में इस्तेमाल होने वाला अगस्तर 109 पाॅवर हेलीकाॅप्टर (चौपर) वहां खड़ा है। जिसमे एक कपल द्वारा फोटो शूट करवाया गया है। जिसका फोटो वायरल होते खलबली मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ में ये पहला मौका है जब किसी राजकीय विमान का इस्तेमाल अवैधानिक रूप से फोटो शूट के लिए किया गया है।
जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

राज्य शासन के हेलीकॉप्टर में प्री-वेडिंग शूट की एक घटना संज्ञान में आयी है।
मैं चाहता हूँ कि सम्बंधित अधिकारीगण इसकी जांच करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक भविष्य में न हो।
साथ ही इस मामले को अब अधिक तूल न दें। मैं नव-दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामना देता हूँ। खुश रहें।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान