Breaking news_ कांग्रेसी विधायक पुत्र सहित दो और की सड़क हादसें में दर्दनाक मौत।

 

Nbcindia24//छत्तीसगढ़/ पेंड्रा

मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव के बड़े बेटे इंजीनयर प्रवीण कुमार ध्रुव के साथ उनके दो और दोस्तों की कार दुर्घटना में हुई मौत. बांगो में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में पदस्थ है प्रवीण कुमार ध्रुव. बतलाता जा रहा है कि बांगो ऑफिस से कटघोरा लौटते वक्त तानाखार के पास अनियंत्रित बस के टक्कर से हादसा हुआ. जिससे तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद शव कार में फंस गया था जिन्हें कटर के माध्यम से कार के हिस्से को काट बाहर निकाला गया. हादसे के बाद पेंड्रा सहित राजनीतिक गलियारों में शोक का लहर दौड़ पड़ी है।

मृतक प्रवीण कुमार ध्रुव

Nbcindia24

You may have missed