Nbcindia24/balod/ दल्ली राजहरा नगरपालिका के उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी नेता संतोष देवांगन आगामी 1 माह के भीतर विभिन्न मांग पूरी नहीं होने पर 21 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने का अल्टीमेटम दिया है।
देवांगन ने बतलाया कि बीते वर्ष 17.12. 2020 को बालोद कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के उच्च अधिकारियों व बीएसपी प्रबंधक के बीच उनकी मांगो की लेकर बैठक किया गया था जिसमें उन मांगों पर विचार कर निर्णय लेने बीएसपी प्रबंधक को निर्देशित किया गया था जिसमे बीएसपी प्रबंधक ने उन मांगों पर सहमति जतलाया था परंतु 7 महीने बीत जाने के बाद भी बीएसपी प्रबंधक सहमति के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का भी उल्लंघन कर रहें
देवांगन ने अगामी एक माह में उन मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर आगामी 21 सितंबर से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है।
नगर पालिका दल्ली राजहरा के उपाध्यक्ष व आप नेता के उन मांगों में:- दल्ली राजहरा नगर विकास,बेरोजगारो को रोजगार दिलाने, जिला खनिज न्यास निधि का 33 प्रतिशत राशि नगर विकास के लिए दिया जाये, दल्ली राजहरा नगर के B S P के ( खदान) कैशिंग प्लांट से भिलाई स्टील प्लांट तक आयरन ओर का परिवहन कार्य स्थानीय ट्रको से भी कराने, रावघाट रेल लाइन मे प्रभावित दुकान दारो को मुआवजा दिलाने, 100 बिस्तर सरकारी हास्पिटल की सुविधा, जैसे अति अवश्यक मांगे सामिल है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा