Nbcindia/छत्तीसगढ़/ बिमार पति को झाडफुक से ठिक करनें के बहाने एक पाखंडी नें महीला की असमत को तार तार कर दिया, मामला थाना पहुँचनें के बाद मनेन्द्रगढ पुलिस ने बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, यह पुरी घटना मनेन्द्रगढ थाना क्षेत्र की है!
आपको बता दें की मनेन्द्रगढ थानें में एक पिडिता नें रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसके पति का तबियत कई दिनों से खराब चल रहा था, जिसको इलाज कराने के बाद भी तबियत में सुधार नही होता देख मोहल्ले का ही रहनें वाला बदन सिंह नें महिला को कमलेश उर्फ लोली से झाड फुंक कराने की नशिहत दी गई थी, बदन सिंह द्वारा महिला से यह भी कहा गया की तुम्हारे पति को झाडफंक से कमलेश ठिक कर देगा, जिस पर पिडित महिला ने बदन सिंह की बातों में आकर और अपनें पति को ठिक होनें की नियत से कमलेश उर्फ लोली से संपर्क कर पति को निरोग करनें की बात कही गई ! वहीं कमलेश महिला के पति को झाडफुंक करने सुबह आठ बजे पिडिता के घर पहंचा , इसके बाद पाखंडी बाबा कमलेश नें किसी काम को बता कर महिला के पति को घर से बाहर भेज दिया, पति को बाहर जाते ही आरोपी कमलेश नें अदर से दरवाजा बंद कर महिला के साथ छेड़छाड़ करनें लगा, पिडित महिला को मना करते देख पाखंडी कमलेश ने पति एवं पत्नी में से किसी एक का मौत का हवाला देते हुये महिला के साथ जबरन बलात्कार किया , और वहां से भाग निकला, पिडित महिला नें अपनी आपबीती लेकर मनेन्द्रगढ थानें पहुची, एवं रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस नेआरोपी के खिलाफ धारा 342,376, कायम कर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस नें महज 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

वहीं इस तरह की मामले को देखते हुये कोरिया एसपी संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी तंत्र-मंत्र या झाड़फूंक आदि में न फसे यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान