Breaking
Sat. Nov 15th, 2025
देखें वीडियो

Nbcindia24/छत्तीसगढ़महासमुंद जिले व वन परीक्षेत्र के ग्राम कोकडी बस्ती मे सुबह-सुबह एक दंतैल हाथी घुसा आने से ग्रामीणों दहशत में आ गए. वही गांव में इसकी सूचना फैलते ही ग्रामीण घर के क्षेत्र में चढ़ा हाथी को देखते रहे और भगवान से विनती करते रहे कि हाथी किसी को कोई नुकसान ना पहुचाए. इस दौरान हाथी को देखते छत में चढ़ी एक महिला हे भगवान, हे प्रभु, हे परमेश्वर, हे ईसा मसीह का नाम ले हाथी से गांव को बचाने मिन्नतें करते रही जिसकी आवाज हाथी की वीडियो बना रहे मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई. वही ग्रामीणों ने हाथी कक्ष क्रमांक 36 की ओर हाथी को खदेड़ते हुए ले जा छोड़ दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, महासमुंद वनपरिक्षेत्र का मामला ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed