Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

Nbcindia24/Balod/ युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी जी की अनुशंसा से बालोद जिला युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया संयोजक के रूप में दल्ली राजहरा निवासी आदित्य रामटेके को नियुक्त किया गया।

ज्ञात हो कि छोटी उम्र से ही आदित्य द्वारा कांग्रेस पार्टी से जुड़े बैनर , पोस्टर डिज़ाइन करना और शीर्ष नेतृत्व द्वारा डाले गए पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर किया जाता था !
इसी कार्यशैली से प्रभावित हो कर उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।
नियुक्ति पर आदित्य ने प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी जी , सोशल मीडिया राष्ट्रीय सैयोजक के.के शास्त्री , सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ चेयरमैन अनूप वर्मा जी , जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी , प्रदेश संयोजक सौरभ पवार जी का आभार व्यक्त किया और कार्यशैली से प्रभावित करने का भरोसा दिलाया । आदेश जारी होते ही कांग्रेसजनों द्वारा बधाई जी जाने लगी , बधाई देने वालों में युवा कांग्रेस जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल , जिला उपाध्यक्ष मनीष सेन , मो.यमन , तीनो विधानसभा अध्यक्ष विनोद टावरी , हरीश साहू , टिकेश्वर सार्वा , ब्लॉक अध्यक्ष , सभी महासचिव , संयुक्त महासचिव , सचिव एवम कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed