भविष्य को गढ़ने आज से स्कूल पहुँचे छात्र-छात्राएं, अध्यक्ष ने स्कूल में किया स्वागत।

Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। कोरोना के चलते स्कूलों में लगे ताले आज 2 अगस्त से कोरोना पोर्टोकाल के तहत लगभग 15 माह बाद प्रारंभ हो चुका है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने आज नगर के शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक शाला नया बाजार में पहुँच शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिला पुस्तक व अन्य स्टेशनरी का वितरण किया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कक्षाएं आरम्भ होने पर शुभकामनाएं दिया औऱ कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करने का अपील क़िया।

इस अवसर पर पार्षद रुखसाना बेगम जी,टी ज्योति जी,सूरज विभार जी,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजमेल सिंह रंधावा जी,अजय छाजेड़ जी,प्राचार्य टीआर रानाडे जी,संधु मेडम जी सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

चिखलाकसा

तो वही नगर पंचायत चिखलकसा अंतर्गत शासकीय जनपद प्राथमिक शाला क्रमांक 1, कन्या प्राथमिक शाला क्रमांक 2, बालक पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रवेश उत्सव मना सभी स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया।

नगर पंचायत चिखलाकसा स्कूल मनाया गया प्रवेश उत्सव

चिखलाकसा

स्कूल का शुभारम्भ् नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया के हाथों फीता काट की गई, इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहिम सैय्यद, वार्ड पार्षद श्रीमती कुंती देवांगन सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम ध्रुव वाह शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कश्यप सदस्य श्री राजू रावटे के द्वारा माँ शारदे की पूजा अर्चना के पश्चात रिबन कांटकर कक्षा का शुभारंभ कर उपस्थित छात्राओं को बिस्किट व सेनेटरी पैड देकर प्रवेश उत्सव मनाया गया उक्त कार्यक्रम में कन्या शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती शशि कला देशमुख श्रीमती नंदा भारद्वाज श्रीमती सरोजिनी डेविड श्रीमती कमलेश्वरी साहू ने उपस्थित छात्राओं का तालियों से स्वागत किए।

चिखलाकसा

Nbcindia24

You may have missed