
“जो परिवार इस दर्द से गुजरा है उस परिवार से पूछो इस दर्द का घाव कितना गहरा है”
रहे सावधान बरते सावधानी:-
Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ बलौदा बाजार में सर्प दंश से पिता और पुत्री की हुई मौत, पुत्री ने घर में तोड़ी दम तो पिता ईलाज के लिए अस्पताल ले जामे के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया, मृतक पिता का नाम पन्ना लाल यादव उर्फ बैगा उम्र 65 वर्ष और पुत्री का नाम उमा यादव उम्र 34 वर्ष है, भटगांव थाना क्षेत्र के चचरेल गांव का मामला, वही भटगांव थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Nbcindia24 आप सभी से अपील करता है की बरसात के इन दिनों में घर के चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही घर के चारों तरफ दवाई का बीच-बीच मे छिड़काव करें. ताकि कोई भी जहरीले जीवजंतु आपके घर में प्रवेश न कर सके और इसी तरह आप स्वयं के साथ अपने परिवार की रक्षा कर सकें।
Nbcindia24

